Follow Us:

कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने थामा कांग्रेस का हाथ

DESK |

हिमाचल की राजनीति में बगावत की चिंगारी सुलगने लगी है। कांग्रेस के बागियों को बीजेपी का टिकट देने की वजह से पार्टी में बगावत का बम फूटने लगा है। बीजेपी के कई बड़े नेता भी बगावत उतर आए हैं इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है।

पूर्व सीएम धूमल और अनुराग ठाकुर के करीबी और सुजानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के 2022 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी कैप्टन रणजी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने दिल्ली में कैप्टन रंजीत सिंह को पार्टी में शामिल करवाया है।

रणजीत सिंह का कांग्रेस ज्वाइन करना बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका है। रणजीत सिंह के भाजपा छोड़ने से कांग्रेस को न केवल सुजानपुर विधानसभा चुनाव बल्कि लोकसभा चुनाव में भी फायदा हो सकता है।

बता दे तो साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कैप्टन रंजीत सिंह मात्र 399 वोटों के अंतर से कांग्रेस के राजेंद्र राणा से हारे थे। उन्होंने राणा को भी कड़ी टक्कर दी थी। अब सुजानपुर में विधानसभा का चुनाव दिलचस्प होता दिखेगा। इसका असर लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा।