<p>कुल्लू का एक युवक जबलपुर से मंडी और मंडी से कुल्लू बिना सूचित किए पहुंचने का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने युवक सहित मंडी से वाहन में बैठाकर कुल्लू लाने वाले चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज़ कर लिया है। जानकारी के अनुसार एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की सादा वर्दी वाली टीम ने पाया कि एक 25 साल के रवि कुमार पुत्र राम सिंह गांव वुआई जबलपुर से मंडी तक गाड़ी में आया और उसके बाद मंडी से दूसरी गाडी जो इसने कुल्लू से मंडी के लिए बुलाई थी और मंडी से कुल्लू के लिए कटौला वाले रास्ते से चैक पोस्ट रोपा पहुंचा जहां पर इन्होंने झूठ बोला और कहा कि ये दोनों मंडी से आ रहे हैं।</p>
<p>इसके चलते पुलिस ने जब इनकी छानबीन की तो पता चला कि युवक जबलपुर से आया है ऐसे में न तो रवि कुमार और न ही गाड़ी चालक देवी सिंह पुत्र बुद्धि सिंह गांव बेधार डाकघर बढई उम्र 28 साल ने बाहरी राज्य से आने के सन्दर्भ में पुलिस को सूचित किया और स्थानीय पचांयत को भी अपने आने के बारे में सूचित नहीं किया था। रवि कुमार और गाडी चालक देवी सिंह ने सरकार और डीएम के निर्देशों का उल्लंघन किया है। जिसके चलते दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और एनडीएमए की धारा 51 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर संस्थागत कोरेंटाईन पर भेज दिया है।</p>
<p> </p>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…