Follow Us:

IGMC में सामने आया डेंगू का मामला, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

पी. चंद, शिमला |

आईजीएमसी शिमला में एक मरीज की रिपोर्ट में डेंगू होने की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज काम के लिए लिए हिमाचल से बाहर गया था। इसी दौरान डेंगू की चपेट में आया है।

डॉक्टरों का कहना है कि शिमला में डेंगू का मच्छर नहीं पनपता है, हालांकि डेंगू के मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जाने पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने डेंगू के मरीजों को लेकर तमाम तैयारियां कर ली है।

डेंगू के लक्षण

डेंगू का सबसे प्रमुख लक्षण तेज बुखार है। डेंगू में 102-103 तक बुखार आना आम बात है। इसमें ज्यादातर जोड़ों, मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द होता है। डेंगू में छोटे लाल चकत्ते या रैशेज हो जाते हैं।