Follow Us:

गुड़िया प्रकरण: 14 दिन अंदर CBI सौंपेगी स्टेट रिपोर्ट

पी. चंद |

कोटखाई मामले को सुलझाने के लिए सीबीआई ने शिमला में डेरा जमा लिया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जीरो लेवल से ही नहीं बल्कि पुलिस जांच के आधार पर आगे जांच शुरू की है। इसके पीछे वजह यह मानी जा रही है कि न्यायालय ने सीबीआई से मामले की स्टेटस रिपोर्ट 14 दिन के भीतर मांगी है।

उधर, शिमला में जनता और सामाजिक संगठन का अनशन आज भी जारी है। दूसरे दिन भी सामाजिक संगठनों ने यही मांग रखी कि सीबीआई मामले में कोई भी ढील ना बरते और जो भी आरोपी हैं उन्हें जल्द से जल्द हिरासत में ले। सोमवार को शिमला की जनता रिज मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अनशन पर बैठी थी और उन्होंने 14 दिन तक अनशन ना तोड़ने की बात कही थी।

गौरतलब है कि कोटखाई गैंगरेप मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में सीबीआई की तीन टीमें जांच कर रही है। यह तीनों टीमें गुपचुप तरीके से काम कर रही हैं। इन सब के बावजूद अब देखना यह होगा कि मामले में आज क्या खुलासा हो पाता है…