Follow Us:

कोटखार्ई मामला: CBI कोर्ट में पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट, पुलिस कर्मियों पर गिर सकती है गाज

समाचार फर्स्ट डेस्क |

CBI शिमला जिला के कोटखाई में गैंगरेप मर्डर मिस्ट्री पर आधारित स्टेटस रिपोर्ट आज गुरुवार को प्रदेश उच्च न्यायालय में सौंपने जा रही है। चर्चा इस बात की है कि CBI अदालत में कुछ सनसनीखेज तथ्य पेश कर इस मामले में कुछ और समय भी मांग सकती है।

हालांकि, सूत्रों को दावा है कि CBI इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों को भी कथित आरोपी बनाकर कठघरे में खड़ा कर सकती है। क्योंकि आरोपी सूरज के पोस्टमार्टम में CBI के हाथ कुछ ऐसे तथ्य लगे हैं जो कि पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े करते हैं। यहीं नहीं, CBI को दिल्ली फॉरेंसिक लैब से इस मामले से जुड़े कई टेस्ट की रिपोर्ट्स भी मिल चुकी हैं।

गौरतलब है कि इस पहले CBI ने 4 अगस्त को हाईकोर्ट में बंद लिफाफे में स्टेटस रिपोर्ट सौंपी थी और वक्त की मांग की थी। उस समय सीबीआई ने दावा किया था कि उनके हाथों में कई ऐसे तथ्य लगे हैं जिन्हें जनता के सामने रखना सही नहीं होगा। लेकिन इस बार फिर यह देखना होगा कि CBI रिपोर्ट में क्या खुलासा करती है या फिर और वक्त की मांग करती है।