Follow Us:

गुड़िया मामला: बागवान ने कहा, बेकसूर हैं पकड़े गए पांचों आरोपी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश भर में बढ़ते तनाव को देखते हुए CBI ने कोटखाई मामले की जांच तेज कर दी है। सोमवार को CBI ने आरोपी आशीष चौहान के माता-पिता से पूछताछ की और आस-पास के चरानियों और मजदूरों से पूछताछ की है। इसी कड़ी में दूसरी टीम ने नामी बागवान से उसके घर जाकर पूछताछ की है।

जानकारी के मुताबिक, CBI और बागवान के बीच ये पूछताछ करीब डेढ़ घंटे तक चली है। इस दौरान बागवान ने कहा कि पकड़े गए पांचों आरोपी बेकसूर हैं। खुन्नस निकालने के लिए उन्हें इस केस में फंसाया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में बढ़ती रेप केस जैसी घटनाओं के मद्देनजर अब जनता का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोटखाई हो, तीसा हो चाहे कुल्लू हो लोगों ने आरोपियों के खिलाफ अपने स्तर पर सजा दिलाने की मुहिम छेड़ दी है। इसी के चलते सोमवार को CBI ने भी जांच में तेजी दिखाई है।