Follow Us:

CBI की तीन टीमों ने शिमला में डाला डेरा

पी. चंद, शिमला।। |

CBI ने गुड़िया केस को लेकर अपनी कदमताल जोरों शोरों से शुरू कर दी है। इसको लेकर CBI की तीनों टीमों ने शिमला में डेरा डाल लिया है और हर पहलु की बारीकी से जांच करने में जुटी हुई हैं। ऐसी सूचना है कि आज यानी सोमवार को एक टीम घटनास्थल कोटखाई के लिए रवाना हो चुकी है। जबकि, दो टीमें शिमला में ही डटी हुई हैं। 

सूत्रों के मिली खबर के अनुसार शिमला में एक टीम सोमवार को IGMC का दौरा भी कर रही है, जहां सूरत राम के शव की जांच की जाएगी। इसके साथ ही सूरत के शव का दोबारा पोस्टमार्टम भी हो सकता है। 'समाचार फर्स्ट' ने सबसे पहले खबर चलाई थी कि सूरत के शव को अभी IGMC में ही रखा गया है, उसकी भी पुष्टि हो गई है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि IGMC में शव की जांच के बाद सूरत का शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। 

उधर पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के कुछ नेता गुड़िया के परिवार से मिलने कोटखाई रवाना हो गए हैं। वहीं, गुड़िया मामले में शिमला कल्याण सभा ने डीसी ऑफिस से सचिवालय तक मार्च निकालना शुरू कर दिया है। गुड़िया को इंसाफ के लिए कुछ लोग रिज मैदान पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने लेकर अनशन पर भी बैठ गए हैं। CBI की जांच के बाद लोगों को गुड़िया के लिए न्याय की आस जगी है।