गुड़िया गैंगरेप हत्या मामले सीबीआई टीम ने हलाइला में 20 नेपालियों और 6 स्थानीय लोगों के ब्लड सैंपल लिए हैं। हलाइला में बेस कैंप बनाकर जांच में जुटी सीबीआई ने स्थानीय डॉक्टरों को बुलाकर सैंपल एकत्रित किए। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने सभी सैंपल सील बंद कर जांच के लिए दिल्ली भेज दिए हैं।
मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम में 5 नए अफसर शामिल किए गए हैं। यह पांचों अफसर पुरानी सीबीआई टीम के साथ हलाइला में बेस कैंप ही हैं। सभी अफसर फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। सीबीआई ने रविवार को हलाइला और आसपास के गांव के बागवानों से आग्रह किया कि वह उनके पास काम करने वाले सभी नेपालियों को रेस्ट हाउस लेकर आएं। इस पर कई नेपाली अपने मालिकों के साथ रेस्ट हाउस पहुंचे थे।
गौरतलब है कि सीबीआई को अभी तक गुड़िया के हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। सीबीआई इस मामले में कई लोगों के ब्लड सैंपल ले चुकी है और कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।