सीबीएसई 12वीं परीक्षा परिणाम की घोषणा हो गई है। कुल 83.4 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा है। परीक्षार्थी रिजल्ट आने के बाद नतीजों को CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के पार्थ सैनी ने सीबीएसई की 12वीं की परिक्षा में प्रदेश भर में टॉप किया है।
पार्थ सैनी ने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं। पार्थ सोलन के सेंट ल्यूक स्कूल का छात्र है। पार्थ ने पूरे देश में तीसरा रैंक हासिल किया है। सीबीएसई की 12वीं की परिक्षा में हसिंका शुक्ला (499) अंक गाजियाबाद यूपी ने पूरे देश में टॉप किया है।