Follow Us:

चुनावों में नहीं लगेगी रिइंप्लाइमेंट रिटायर्ड अफसरों की ड्यूटी: CEC

पी. चंद, शिमला |

शिमला में मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने सरकारी अधिकारियों सहित सात राजनीतिक दलों से बैठक की है। इसमें ये मांग उठी है कि चुनाव संपन्न करवाने के लिए केंद्र से फ़ोर्स बुलाई जाए। चुनावों के लिए रिइंप्लाइमेंट सेवानिवृत्त अफसरों की ड्यूटी न लगाई जाए। इसके अलावा होर्डिंग पर हो रही पैसे की बर्बादी को रोका जाए, पेड न्यूज पर सख्ती से चेक रखा जाए, आरओ के बिना विज्ञापन न दिया जाए। बैठक में मांग की गई कि कबायली क्षेत्रों में नवंबर के दूसरे हफ्ते में चुनाव करवा लिए जाएं।

ये सब मांगें सुनने की बाद अचल कुमार ने बताया कि जब चुनाव आचार संहिता लग जाएगी तो होर्डिंग्स को हटाना पड़ेगा। इसके अलावा जो भी सेवानिवृत्त अधिकारी हैं चुनावों में उनकी ड्यूटी में नहीं लगाई जाएगी। इस संबंध में हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव को निर्देश दे दिए गए हैं। अचल कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 15 सितंबर तक की वोटर लिस्ट बना ली गई है। इसमें कुल 49.05 लाख वोटर शामिल किए गए हैं। प्रदेश में कुल 7560 मतदाता केन्द्र बनाएं गए है।

अचल ने बताया कि हिमाचल में पहली बार विवि पैड वोटर वेरिफिकेशन स्लीप का इस्तेमाल भी किया जा रहा है, जो चुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए अहम कदम है। देश भर में 9 लाख 80 हज़ार पोलिंग बूथ हैं, इसको देखते हुए 16 लाख नई विवि पैड मशीन बनाई जा रही है।