Follow Us:

मोदी सरकार ने सीमेंट पर दी राहत, कांग्रेस सरकार ने लगाई रोक : जमवाल


मोदी सरकार ने सीमेंट पर जीएसटी घटाकर जनता को 40 रु प्रति बैग का लाभ दिया
कांग्रेस सरकार ने एजीटी बढ़ाकर सीमेंट की बोरी पर 5 रु महंगा किया
राकेश जमवाल ने कांग्रेस पर जनता का तोहफा छीनने का आरोप लगाया


शिमला। नवरात्रि के पहले दिन सीमेंट के दामों को लेकर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। केंद्र की मोदी सरकार ने सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इससे प्रदेशवासियों को एक सीमेंट बैग पर लगभग 40 रुपये का सीधा लाभ मिलेगा। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जमवाल ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह कदम आपदा से जूझ रहे हिमाचल के लिए बड़ी राहत है।

जमवाल ने कहा कि प्रदेश में हजारों घर आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं और सीमेंट की कीमत कम होने से जनता को इस कठिन दौर में सहारा मिलना चाहिए था। लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस सरकार ने राहत को रोकने का काम किया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार ने एजीटी (एडिशनल गुड्स टैक्स) जो पहले प्रति बोरी 11 रुपये था, उसे बढ़ाकर 16 रुपये कर दिया है। इससे प्रति बैग 5 रुपये महंगा हो गया।

भाजपा नेता ने कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 2023 में जब आपदा आई थी, उस समय भाजपा की सरकार में एजीटी सिर्फ 7.5 रुपये था। लेकिन जैसे ही सुक्खू सरकार सत्ता में आई, इसे पहले 11 रुपये और अब 16 रुपये कर दिया गया।

जमवाल ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस का दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है। उन्होंने कहा कि जहां मोदी जी ने पहले नवरात्र पर जनता को तोहफा दिया, वहीं कांग्रेस सरकार ने उसी तोहफे को छीनने का काम किया। यह जनता पर बोझ डालने और राहत को रोकने का स्पष्ट उदाहरण है।