कौशल विकास निगम के अंतर्गत अब सोलन के वाकनाघाट में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलने जा रहा है। जिसके लिए उद्योग विभाग ने खाका तैयार कर लिया है। ये सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लगभग 70 करोड़ की लागत से 10 बीघा में जमीन बनने जा रहा है। इसके लिए सरकार ने वाकनाघाट में जमीन अपने नाम कर ली है। जल्द ही इस सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
इस सेंटर को चलाने के गुर सिखने के लिए उद्योग मंत्री अपनी टीम सहित सिंगापुर का दौरा कर आए हैं। सिंगापुर में हुए सेमिनार में इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के गुर सीखे गए हैं जिसको अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनाया जाएगा। ये जानकारी उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में दी।
उन्होंने बताया कि इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कौशल विकास के तहत अभियर्थियों को कई तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस सेन्टर में आईटी सेन्टर, फ़ूड पार्क और हॉस्पिटैलिटी सहित आधुनिक बेकरी और वेलनेस सेन्टर स्थापित होगा। जिसमें युवा प्रशिक्षण लेकर रोजगार हासिल कर सकेंगे।