पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्रीय आम बजट 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को आर्थिक विश्व शक्ति बनाने के सपने को पूरा करने की राह पर अग्रसर करेगा। उन्होंने कहा कि इस बार का बजट बहुत ही संतुलित एवं बढ़िया है। यह बजट बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने वाला है। गांव गरीब और किसान के हितों को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किए गए बजट की सराहना करते हुए पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। भारत की संसद में रखे गए बजट में गांव और शहर दोनों के ही विकास का ध्यान रखा गया है। वक्त की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस बार का बजट पेश किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में शिक्षा नीति के बारे में बड़े विस्तार से बात की गई है। युवा पीढ़ी के लिए स्टैंडअप और स्टार्टअप तथा महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण के लिए भी बहुत सारी योजनाओं का जिक्र किया गया है। ब्याज में राहत देने की बात कही गई है। अनेकों सुविधाएं जो भारत के आम नागरिकों को प्राप्त हो रही थी उन्हें और आगे बढ़ाया गया है। गृह निर्माण के लिए लिए जाने वाले वाले ऋण को भी सस्ता किया गया है। इस तरह की अनेकों योजनाएं इस बार के बजट में कही गई हैं जो आम नागरिक को लाभान्वित करेगी करेगी तथा बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेंगी।
उन्होंने कहा है कि जब बुनियादी ढांचा सुदृढ़ होगा तब निश्चित रूप से देश में विकास तीव्र गति से दौड़ेगा। ऐसे संतुलित बजट प्रस्तुत करने के लिए वह केंद्रीय वित्त मंत्री एवं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद भी देना चाहते हैं एवं बधाई भी देते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण आशा है अब निराशा के वातावरण से बाहर निकलकर भारत अब तीव्र गति से विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। और आने वाले कुछ वर्षों में भारत की आर्थिकी को फाइव ट्रिलियन डॉलर का बनाने का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रखा है उसे प्राप्त करके भारत विश्व में नई आर्थिक शक्ति बन कर कर उभरेगा। विश्व भर में भारत का स्थान और ऊंचा उठेगा।