बीजेपी की मिनी रथ यात्रा आज कोटखाई के देवरी खनेटी ,पनोग तथा क्यारी पहुंची है। रथ यात्रा के यहां पहुंचने पर भव्य स्वगात हुआ है। इस अवसर पर पूर्व बागवानी और तकनीकी शिक्षा मंत्री नरेंद्र बरागटा ने स्थानीय लोगो को संबोधित किया। बरागटा ने कहा कि केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी जी के नेतृ्त्व में प्रदेश में 'सबका साथ सबका विकास' के नारे को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना ओर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना देकर बागवानों को बड़ी सौगात दी है।
बरागटा ने प्रदेश कोंग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीय उच्च मार्ग की DPR नहीं बना रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में प्रदेश सरकार एक भी AC स्टोर और प्रोसेसिग प्लांट नहीं बना पाई है। वहीं, इटली से बीमारी वाले पौधे लाकर बागवानों को दे दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि खोडवी सड़क, घासी गांव, देवरी, कलनेता, धाली ढंकाल, टिलु, कोटी, शलाट, बुहीला सड़क भाजपा सरकार की देन है। बरागटा ने प्रदेश सरकार से बागवान परेशान है, युवा वर्ग ठगा सा महसूस कर रहा है और महिलाएं सुरक्षित नहीं है। चुनाव के समय में कोंग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे उनको पूरा नहीं किया है।