Follow Us:

PM आवास योजना के तहत उत्कृष्ठ निर्माण करने वाले 3 हिमाचलियों को केंद्र सरकार ने किया सम्मानित

बीरबल शर्मा |

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिये आवास कार्यक्रम के अंतर्गत देश में जिन लाभार्थियों ने सबसे बढ़िया आवास बनाए हैं उन्हें नव वर्ष के पहले दिन भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। इनमें तीन हिमाचली लाभार्थी भी शामिल हैं जिनमें एक मंडी, एक कांगड़ा और एक हमीरपुर जिले से हैं। शुक्रवार को भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को देश भर में उत्कृष्ट गृहनिर्माण हेतू लाभार्थियों को नव वर्ष के शुभ अवसर पर विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पुरूषकृत किया गया। 

मंडी शहर के एक लाभार्थी भुवनेश्वरी पत्नी लाभ सिंह निवासी वार्ड न0 11 थनेहडा मुहल्ला मंडी को भी पुरस्कृत किया गया। मंडी में वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह कार्यक्रम उपायुक्त कार्यालय स्थित एनआईसी केन्द्र में आयोजित हुआ। पूरे हिमाचल प्रदेश में उत्कृष्ट गृहनिर्माण हेतू तीन लोगों जिसमें एक कांगडा, दूसरा हमीरपूर और एक मंडी का चयन हुआ था। उल्लेखनीय है कि मंडी शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 276 लोग लाभावित किए गए हैं।