धर्मशाला में हो रही दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर मीट में आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह दोपहर बाद 4 बजे धर्मशाला के सिंथेटिक एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद अमित शाह का पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में हिमाचल के पारंपरिक तरीके स्वागत किया जाएगा। स्वागत के बाद शाह प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर उनके स्वागत में भाषण देंगे। इसके बाद मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी हिमाचल में निवेश की संभावनाओं पर प्रस्तुति देंगे। जैसकन इंजीनियर लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक समीर गुप्ता, वर्धमान स्पेशल टीम के लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं प्रबंधक सचित जैन, एशियन सीमेंट एंड कंक्रीट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंधक राहुल मुंजाल और नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, वित्त एवं कॉरपरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का संबोधन होगा। शाम को करीब सात बजे इंवेस्टर मीट का समापन होगा।
आज दो सत्र में कार्यक्रम होगा जिसमें सुबह के सत्र में ऊर्जा के क्षेत्र में संभावनाओं को लेकर चर्चा होगी। इसकी शुरुआत प्रधान सचिव ऊर्जा प्रबोध सक्सेना करेंगे। इस दौरान ऊर्जा उत्पादन को लेकर निवेशकों से विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसमें जे एसडब्ल्यू के सीईओ प्रशांत जैन, स्टेट क्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी ब्रैडो इरिजसन, एसजेवीएनएल के सीईओ नंदलाल शर्मा, एनटीपीसी के सचिव अनिरुद्धा कुमार, ट्रांसमिशन मंत्रालय उर्जा के अतिरिक्त सचिव एसकेजी रहाते, एसईसीआई के एमडी जतिंद्र नाथ और डायरेक्टर जनरलऑफ फारेस्ट सिद्धांता दास अपने निवेश की जानकारी देंगें।