Categories: हिमाचल

बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने हिमाचल पहुंची केंद्रीय टीम

<p>इस बार बरसात के मौसम में प्रदेश में हुए भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए भारत सरकार की टीम पहुंची हैं। ये दो टीमें बिलासपुर में हैं जिनमें से एक टीम बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिला में जबकि दूसरी टीम कांगड़ा ,चम्बा और हमीरपुर का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपेगी।</p>

<p>गौरतलब है कि सोमवार को केन्द्रीय टीम ने जिला बिलासपुर के बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही विशेष सचिव राजस्व आपदा प्रबन्धन, शिमला डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आपदा प्रबन्धन के लिए नियमित रूप से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण तथा इसी प्रकार राज्य में राज्य स्तरीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण कार्य कर रहा है।</p>

<p>उन्होंने बताया कि बरसात के कारण हुए नुकसान का जो आंकलन प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार को सौंपा था केन्द्रीय टीम द्वारा उसकी जांच व निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण करने के बाद कमेटी अपनी सिफारिश भारत सरकार को प्रस्तुत करेगी जिसके आधार पर प्रदेश सरकार को धन उपलबध होगा।</p>

<p>इस मौके पर उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि जिला में हुई भारी बरसात के कारण लगभग 81 करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में लोक निर्माण विभाग को लगभग 63 करोड 15 लाख रूपए, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को 11 करोड़ 21 लाख रूपए, कृषि विभाग को लगभग 82 लाख, बागवानी विभाग 76 लाख रुपए और शिक्षा विभाग को 20 लाख रुपए और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड को 1 करोड़ 83 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 1 करोड़ 87 लाख रुपए की निजी संपत्ति और लगभग 35 लाख रुपए के पशुधन के नुकसान का आंकलन किया गया है।</p>

<p>उन्होंने बताया कि बरसात के दौरान हुए नुकसान के बचाव कार्य में लगने वाले उपकरणों को खरीदने के लिए 7 लाख 38 हजार रूपए की राशि होम गार्ड को बचाव अभियान के लिए उपलब्ध की गई। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर 4 ग्रुप में 8-8 होम गार्ड जवानों को नियुक्त किया गया था जिसके लिए हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन द्वारा 15 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(2162).jpeg” style=”height:672px; width:623px” /></p>

Samachar First

Recent Posts

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के लिए अंतिम दिन 6 प्रत्याशियों ने भरा नाम

धर्मशाला, 14 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के…

8 hours ago

आंनद शर्मा एक दमदार नेता: मुख्यमंत्री सुक्खू

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला के दाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद…

9 hours ago

वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री

बड़सर (हमीरपुर): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं वीरभूमि हमीरपुर से हूं,…

9 hours ago

मतदान के दिन सभी सरकारी अस्पताल खुले रहेंगे

धर्मशाला, 14 मई: लोकसभा निर्वाचन तथा विधानसभा उपचुनाव के 1 जून को मतदान के चलते…

9 hours ago

जिस्पा में 32 प्रशिक्षुओं को 26 दिवसीय पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स प्रदान किया गया

केलांग 14 मई: जनजातिय जिला लाहौल स्पीति में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के…

10 hours ago

फोर्टिस कांगड़ा में गले के कैंसर की सफल सर्जरी

फोर्टिस कांगड़ा ने विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं में क्वालिटी मूल्य स्थापित करते हुए अस्पताल के ईएनटी…

10 hours ago