Follow Us:

मंडी जिला में 213 करोड़ से अधिक का बरसाती नुकसान

|

Mandi monsoon damage assessment:  इस वर्ष बरसात के दौरान मंडी जिला में बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर मंत्रालयीय केंद्रीय दल ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। जिला में अब तक लगभग 213 करोड़ 22 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव मिहिर कुमार के नेतृत्व में आठ सदस्यीय दल ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र की चौहार घाटी के राजबन (तेरंग) और मंडी के मट्ट व वमाणु गांवों का निरीक्षण किया।

दल ने प्रभावित परिवारों से बातचीत कर नुकसान का आकलन किया और उपायुक्त कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन और संबंधित विभागों से चर्चा की। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने एक प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी दी कि बरसात के मौसम में मंडी जिला में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और अन्य प्रमुख विभागों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से सीवरेज योजनाओं पर मुआवजे के लिए प्रावधानों में सुधार की मांग की।

राजबन गांव में बादल फटने की घटना में 10 लोगों की जान गई, जिसमें से 9 शव बरामद हुए हैं जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। उपायुक्त ने लापता व्यक्तियों के परिजनों को राहत मैनुअल के तहत उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की। केंद्रीय दल ने अपनी रिपोर्ट में विभागों से प्राप्त सुझावों को शामिल करने का आश्वासन दिया।

बैठक में विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिए, जिसमें संसाधनों के बेहतर उपयोग और आपदा प्रबंधन की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया गया।