हिमाचल प्रदेश के देहरा में बनने वाली सेंट्रल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास मुख्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान तय माना जा रहा था लेकिन किन्ही कारणों के चलते वह उस समय नहीं हो सका। आज यानी सोमवार को सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शिलान्यास को लेकर संबंधित मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से सवाल पूछा कि आप जब सभी फॉर्मेलिटीज पूरी हो चुकी हैं तो फिर इसके शिलान्यास को कब तक हरी झंडी मिलेगी।
इसको लेकर उन्होंने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है और कैंपस तक का पैसा सरकार ने भर दिया है और इसकी तैयारियां अंतिम स्तर पर है और जल्दी ही शिलान्यास हो जाएगा।
वहीं, सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के किसानों की आवाज को उठाते हुए पूछा कि हिमाचल प्रदेश का किसान बंदरों जंगली जानवरों की समस्याओं से पीड़ित है और अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि बंदर जानलेवा हो चुके हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अपनी खेती बाड़ी की रक्षा के लिए मनरेगा के तहत और एमपी लैंड के माध्यम से कटीली तारें लगाने का प्रावधान केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश के लिए करवाना चाहिए।