भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 35.08 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। ग्रामीणी विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने मनरेगा के सामग्री घटक के तहत हिमाचल प्रदेश को 35.08 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि इस वित्तीय सहायता से न केवल लंबित पड़े विकास कार्यों को पूरा किया जा सकेगा, बल्कि सामग्री घटकों से वेतन पाने वाले तकनीकी सहायकों और दूसरे श्रमिकों के वेतन की अदायगी भी आसानी से की जा सकेगी। मंत्री ने प्रदेश को यह राशि प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया।