➤ चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार नदी में गिरी
➤ एक इंटर्न डॉक्टर की मौत, एक लापता और दो घायल
➤ पुलिस ने शुरू की हादसे के कारणों की जांच
हिमाचल प्रदेश के चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के उस समय दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब परेल घार क्षेत्र में एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरी। कार में पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के चार इंटर्न डॉक्टर सवार थे। हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ, जब सड़क पर कम आवाजाही थी और अंधेरे में किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

इस दर्दनाक हादसे में हमीरपुर के बड़सर निवासी इंटर्न डॉक्टर अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शिमला के रोहडू की रहने वाली इंटर्न डॉक्टर इशिका नदी के तेज बहाव में बह गईं, जिनकी तलाश अब तक जारी है। जबकि शिमला के रिशांत और सोलन के दिव्यांक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया और कार को नदी से बाहर निकाला। इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही एसपी चंबा अभिषेक यादव मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने पुष्टि की कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि चारों इंटर्न डॉक्टर किसी काम से चंबा आए हुए थे और देर रात लौटते समय यह हादसा हुआ। माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और सड़क पर नियंत्रण खोने की वजह से कार सीधे नदी में जा गिरी। हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है और मेडिकल कॉलेज के छात्रों में भी गहरा आघात है।



