Follow Us:

चंबाः जख्मों पर मरहम लगाने DC पहुंचे सलूणी, 63 हजार फौरी राहत की प्रदान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला चंबा में बीते कल हुई भयानक आगजनी का जायजा लेने के लिए डीसी विवेक भाटिया ने सलूणी में प्रभावित स्थल का दौरा किया और पीड़ितों से मिले। उन्होंने कहा कि इस हादसे में जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन्हें प्रशासन हर संभव मदद प्रदान करेगा। एसडीएम सलूणी विजय धीमान की आकलन रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में आग के कारण 13 दुकानें और 1 कच्चा मकान पूरी तरह से जल गया है। इसमें लगभग 02 करोड़ 20 लाख 80 हजार रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। प्रभावितों को प्रशासन ने फौरी राहत राशि के रुप में 63 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं।

बता दें कि चंबा के डलहौजी के अंतर्गत आने वाले सलूणी में मंगलवार देर रात करीब चेढ़ बजे अचानक आग लगने का मामला सामने आया था। डीसी ने अधिकारियों को वास्तविक राहत राशि प्रकरण बनाकर पीड़ितों को दो दिन के भीतर प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस से इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने को भी कहा गया है।