Follow Us:

चंबा: बैठकों में गैरहाज़िर होने पर कृषि विभाग के डिप्टी डॉयरेक्टर सस्पेंड

मृत्युंजय पुरी |

बैठकों में गैरहाज़िर रहने पर चंबा कृषि विभाग के उपनिदेशक(डिप्टी डॉयरेक्टर) पर कड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने कार्रवाई करते हुए आगामी आदेशों तक उक्त कृषि उपनिदेशक को संस्पेंड कर दिया है। ये कार्रवाई सांसद शांता कुमार के चंबा दौरे के बाद तुरंत प्रभाव से अमल में लाई गई है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को शांता के दौरे के दौरान भी उक्त अधिकारी ग़ायब था, जबकि नोटिस देकर कार्यक्रम में आने के लिए कहा गया था। इस दौरान जब डीसी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे छुट्टी पर हैं। डीसी ने बताया कि वे अक्सर बैठकों में ग़ैरहाजिर रहते हैं। इसके बाद सांसद ने जांच करवाकर कार्रवाई करने की बात कही और बाद में प्रधान सचिव ने उनपर ये कार्रवाई अमल में लाई है।

निलंबित कृषि उपनिदेशक का हेडक्वार्टर जिलाधीश कार्यालय चंबा फिक्स किया गया है। मामले की पुष्टि कृषि प्रधान सचिव डॉक्टर ओंकार शर्मा ने की है। अब वह डीसी चंबा की इजाजत के बगैर मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। साथ ही डीसी चंबा को रोजाना रिपोर्ट भी करेंगे।