हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा की सुप्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौज़ी में रविवार सुबह से मौसम के मिजाज बिगड़े रहे। बीती रात को मुसलाधार बारिश के साथ डलहौजी के उपरी क्षेत्रों आहला, डैनकुंड, लक्कड़मंडी, कालाटोप, में सीजन का पहला हिमपात हुआ। सबसे ज्यादा बर्फ़बारी यहां के सबसे उंचाई वाले क्षेत्र डैनकुंड के पोह्लानी माता मंदिर क्षेत्र के समीप हुई जहां करीब एक फुट तक बर्फबारी दर्ज की गई है । सीजन की पहली बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे खिल उठे और वो मस्ती में झुमने लगे ।
हिमपात से यहां का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कालाटोप भी अछूता नहीं रहा और सोमवार सुबह देवदार के हरे भरे पेड़ों से घिरी हरी घास वाला कालाटोप लकड़मण्डी पूरी तरह आसमान से गिरी सफेद चांदी से लिपटा नजर आया। उपरी क्षेत्रों में हुए इस ताज़ा हिमपात से समूचा उपमंडल डलहौजी शीत लहर की चपेट में आ गया है। डलहौजी में हुए हिमपात से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को उम्मीदें बंध गई हैं। बहरहाल बर्फबारी होते ही यहां घूमने पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिले नजर आए वहीं हिमपात से यहां सर्दियों का औपचारिक आगमन हो गया है।