Follow Us:

चंबाः कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग चम्बा पूरी तरह से तैयार

मनोज धीमान |

कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग चम्बा पूरी तरह से तैयार है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। यह टीम जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उन्हें समय पर उचित उपचार दिलवाने के लिए कार्य करेगी। डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि इस वायरस को लेकर चम्बा जिले में एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

खंड चिकित्सा अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे भी खंड स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन करें। जिला भर में अभी तक इस वायरस के लक्षण वाला कोई रोगी नहीं पाया गया है। लेकिन वायरस के तेज़ी से फैल रहे प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से समस्त स्टाफ को आवश्यक कदम उठाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की खांसी, बुखार और ज़ुकाम को निगरानी में रखते हुए उस की जांच अवश्य करवाएं। इस तरह के वायरस से निपटने के लिए मैडीकल कॉलेज चम्बा एवं अस्पताल में आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की गई है।