Follow Us:

आम यात्री की पहुंच से दूर हेली टैक्सी, पहले के मुकाबले दोगुना है किराया

समाचार फर्स्ट |

मणिमहेश यात्रा को सुखद बनाने के लिए भले ही हेली टैक्सी सेवा शुरू हो गई है , लेकिन इस बार यह सेवा आम आदमी की पहुंच से दूर होती दिख रही है। इस बार की हेली टैक्सी के किराये में पिछले साल के मुकाबले दोगुनी बढ़ोतरी होने से आम आदमी इसका लाभ कम ले रहा है, वहीं साधन संपन्न लोग इसका फायदा उठा रहे हैं।

बता दें कि पिछले साल हेली टैक्सी का भरमौर से गौरीकुंड का एक तरफ का किराया मात्र 1490 और दोतरफा 2900 था। जबकि, इस बार किराये को दोगुना करने से एकतरफ का किराया ही 2900 रुपये हो गया है और दोतरफा 5800 रुपये है। इससे यात्री पैदल ही यात्रा पर निकल रहे हैं। किराया बढ़ने का लोगों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है।

मणिमहेश के कठिन और ऊंचाई वाले मार्ग पर यात्रा करना हर किसी के वश की बात नहीं है। ऐसे में जो व्यक्ति आर्थिक तौर पर समृद्ध हैं वही इस बार हेली टैक्सी से उड़ान भर पाएंगे। इस वर्ष दो कंपनियां हेलीकॉप्टर सेवाएं दे रही है ।