भूस्खलन होने के चलते मणिमहेश यात्रा एकबार फिर से बाधित हो गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को लूणा नामक स्थान पर पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान गिरकर सड़क पर आ गिरी। जिस कारण से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। वहीं, सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले भूस्खलन के चलते खड़ामुख के पास सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण से सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई थी। बुधवार सुबह ही इस सड़क को बड़े वाहनों के लिए बहाल किया गया था।