चंबा मुख्यालय के बहुत से ऐसे वार्ड हैं जहां पर अभी भी सीवरेज लाइन ना होने की वजह से लोगों द्वारा उनके शौचालय की पाइप सीधे नाले और नालियों में डाली जा रही हैं। मुख्यालय के जुलाहकडी वार्ड की बात करें तो यहां पर कई घरों के पास सीवरेज लाइन ना होने की वजह से लोगों ने अपने शौचालय की पाइपें सीधे नाले में खुले में फेंकी हुई हैं। जिसकी वजह से यहां का वातावरण चारों तरफ प्रदूषित हो रहा है। इस कारण से पास लगते घरों में इतनी बदबू फैली है कि उनका रहना मुश्किल हो गया है।
इस गंदगी व बदबू की वजह से लोग अपने घरों के बाहर नहीं बैठ सकते हैं। उन्हें हमेशा अपने घरों की खिड़कियों दरवाजे बंद करके रखने पड़ते हैं। लोगों ने इस समस्या को कई बार प्रशासन के आगे भी रखा लेकिन प्रशासन द्वारा यहां सीवरेज की लाइन न बिछाने की वजह से यहां पर यह हाल हुआ है।
यहां रह रहे स्थानीय लोगों ने बताया उनके मुहल्ला जुलाहकडी में उनके घर के साथ लगते नाले में लोगों ने सीवरेज की पाइपें खुले में डाली हुई हैं। जिसकी वजह से यहां काफी गंदगी फैली हुई है। उन्होंने कहा कि इस गंदगी की वजह से यहां हमेशा ही प्रदूषण फैला रहता है और वह घर के बाहर तो क्या अंदर भी नहीं बैठ सकते।
लोगों ने बताया कि कई बार उन्होंने प्रशासन से इस बारे में शिकायत भी की है कि जिन लोगों ने अपने शौचालय की नालियां सीधे खुले में नाले में डाली हैं उन्हें टेंक बनाने के लिए कहा जाये या फिर यहां सीवरेज की लाईन डाली जाए जिससे समस्या का समाधान हो सके।