Follow Us:

चंबा पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, मानसिक रोगी को नहला धूलाकर पहनाए साफ कपड़े

पी.चंद |

चंबा पुलिस ने एक मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति को गंदगी मुक्त करवाकर मानवता की मिसाल पेश की है। पुलिस ने शहर में बदहाल हालत में घूमते हुए एक मानसिक रोगी जिसका नाम वीरू है की न केवल कटिंग करवाई अपितु उसे स्वयं नहलाया और साफ़- सुथरा बनाकर उसे नई जिंदगी देने की कोशिश की है।

जानकारी के अनुसार चंबा का पुलिस दल जब गश्त पर था तो उनकी नजर बाजार में घूम रहे मानसिक रोगी वीरू पर पड़ी। वीरू की हालत काफी दयनीय स्थिति में थी। पुलिस दल वीरू का अपनी जीप में बिठाकर अपने साथ पुलिस चौकी ले आए जहां उन्हों उसे नहला धुलाकर बालों को कारटकर उसे साफ सुथरा बनाकर गंदगी से मुक्त किया।

इसके पश्चात पुलिस ने उसे साफ सुथरे कपड़े पहनाकर भरपेट खाना भी खिलाया। इस दौरान वीरू के चहरे की मुस्कराहट देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता की यह वही वीरू है जो कुछ समय पहले गंदगी की हालत में बाजार में घूम रहा था। चंबा पुलिस ने जो यह मानवता कि मिशाल पेश की है हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में करनी चाहिए।