Follow Us:

चंबा: भट्टियात की सभी 69 पंचायतों के सचिवों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, BDO पर लगाए ये आरोप

समाचार फर्स्ट डेस्क |

विकास खंड भटियात की सभी 69 पंचायतों के सचिवों ने खंड विकास अधिकारी भटियात पर तानाशाही का आरोप जड़ा है। दर्जनों कर्मचारियों ने आज आरोप लगाते हुए सामूहिक त्यागपत्र तहसीलदार भटियात को सौंप दिया। लेकिन प्रशासन के मान-मन्नोवल के बाद सभी सचिवों ने अब सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया I प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में सचिवों ने खंड विकास अधिकारी पर आरोप लगाया कि वह उनसे नियमों के विरूद्ध कार्य करवाते हैं। साथ ही ग्रामसभा की कार्यवाही खुली रखवा अपनी मर्जी से कार्य डलवाते हैं I

सचिवों ने आरोप लगाया कि अधिकारी बिना बिल के अदायगी करवाते हैं और मनरेगा के कार्यों की सामग्री अपने स्तर पर खरीदते हैं I समय पर वेतन भी नहीं मिलता तो साथ ही बीपीएल के सर्वेक्षण में बिना समिति के गठन के सर्वेक्षण का दबाब डालते हैं। सचिवों ने छुट्टी न देने व मानवाधिकारों के हनन का आरोप भी लगाया है।

खंड विकास अधिकारी भटियात बशीर खान ने कहा सभी आरोप गलत व निराधार हैं I 14वें वित्‍तायोग व मनरेगा के नियमों अनुसार ही सामग्री खरीदी गई है, जहां सपष्ट निर्देश हैं कि मनरेगा की सामग्री की खरीद खंड विकास अधिकारी से नीचे का कोई व्यक्ति नहीं कर सकता I ग्रामसभा की कार्यवाही की रपट 15 दिन के भीतर खंड विकास कार्यालय में देनी होती है, जो किसी सचिव ने नहीं दी है I ग्राम सभा में 260 तरह के विभिन्न कार्य करवाने का प्रावधान है जबकि मात्र 4 तरह के कार्य करवाए जा रहे थे, जो अब 52 हुए हैं।