Follow Us:

चंबा के अंकित अरोड़ा बने बीसीसीआई के परफॉर्मेंस एनालिस्ट

|

Ankit Arora BCCI analyst: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के डलहौजी उपमंडल के निवासी अंकित अरोड़ा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से सीनियर वुमन टी-20 चैलेंजर प्रतियोगिता में टीम डी का परफॉर्मेंस एनालिस्ट नियुक्त किया गया है।

अंकित इस प्रतियोगिता में टीम की प्रदर्शन समीक्षा, वीडियो मॉनिटरिंग, और वीडियो एनालाइजिंग का कार्यभार संभालेंगे। यह प्रतियोगिता झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के रांची में 15 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 27 नवंबर तक चलेगी।

अंकित ने 2010 से बीसीसीआई के सीनियर वीडियो एनालिस्ट के तौर पर सेवाएं देना शुरू किया और 2019 से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) में टीम एनालिस्ट के रूप में काम कर रहे हैं। उनके इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर एचपीसीए के अपेक्स सदस्य मनुज शर्मा, हरमीत भटियानी, कुलदीप, विनोद कुमार और धर्म चंद ने उन्हें बधाई दी है।

अंकित की इस उपलब्धि से चंबा जिले का गौरव बढ़ा है और उन्होंने हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है।