Follow Us:

चामुंडा: मंदिर बंद होने से मायूस होकर लौटे पंजाब के श्रद्धालु, बोले- मंदिर नहीं खोलने तो बॉर्डर बंद करे सरकार

मृत्युंजय पुरी |

श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में वीकेंड लॉकडाउन होने के कारण श्री चामुंडा मंदिर, डाढ और बडोई में बाजार सुने पड़े रहे । लेकिन चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। लेकिन श्रद्धालुओं को मां चामुंडा के दर्शन न होने के कारण मायूस होकर लौटना पड़ रहा है । वहीं, शनिवार को जालन्धर और होशियारपुर से अपने परिवार सहित चामुंडा मंदिर पहुंचे थे श्रद्धालुओं ने कहा कि जब गुरूद्वारे और मस्जिदें खुली हैं तो मंदिरों को क्यों बंद रखा गया है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहे तो एसओपी के तहत दर्शन करवाए जा सकते हैं। यदि सरकार ऐसा भी नहीं कर सकती तो फिर बॉर्डर को ही बंद कर देना चाहिए जिससे न कोई श्रद्धालु इतनी दूर न आ सकेगा और न ही उसे मायूस होकर यहां से लौटना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी बाजार बंद होने के कारण सुबह से उन्हें खाना तो दूर चाय तक भी नसीब नहीं हुई है।