Follow Us:

प्रदेश में आज से बारिश की संभावना, जानिए कैसा रहेगा मौसम

डेस्क |

प्रदेश में आज से चार दिनों तक कई भागों में बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में 6 से 8 अक्तूबर तक मैदानी व मध्य पर्वतीय कई भागों में बारिश की संभावना है.

वहीं, ऊंची चोटियों पर एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है. मैदानी व मध्य पर्वतीय कई भागों में 11 अक्तूबर तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

इसी के साथ देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून की बारिश अभी भी जारी है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. उत्तराखंड के पूर्वी और मध्य भागों में भारी बारिश हो सकती है.

गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, पश्चिमी मध्य प्रदेश में मध्यम बारिश की संभावना है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है.