Follow Us:

बिलासपुरः मरीजों की परेशानी होगी कम, चंडीगढ़-मनाली NH हो सकता है बहाल

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ था जिससे कई रासते बंद हो गए। नेशनल हाइवे बंद होने से जिला बिलासपुर के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले के प्रशासनिक अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि रोड खोलने में समस्या के बारे में एडीएम ने इमेजेट एक्शन लेने की बात कही। अगर 2 घंटे ट्रैफिक बंद रहती है तो दोनों तरफ से रोड खुल जाएगा और आने जाने वाले लोगों को असुविधा नहीं होगी। ज्यादातर लोग नेशनल हाइवे चंडीगढ़-मनाली पर बीमार लोग जाम का सामना कर रहे हैं। कल शाम को भी कुछ मरीजों को जाम का सामना करना पड़ा।

जाम को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग और पुलिस विभाग मौके पर तैनात हैं। कुछ समय के बाद दोनों तरफ से 100-100  गाड़ियां छोड़ी जा रही हैं जिससे लंबा जाम ना लगे और जाम में फंसे मरीजों को किसी तरह की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि आज शाम तक राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा।