चंडीगढ़-मनाली हाईवे देर रात से जाम है। वाहनों के हाईवे पर खराब होने के कारण पूरी तरह जाम लगा है। जामली के पास 3 किलोमीटर के बीच 4 गाड़ियां खराब है, जिनके कारण दोनों तरफ जाम लग रहा है, जाम लगभग दोनों तरफ 15 किलोमीटर तक चला गया है।
देर रात से पुलिस मौके पर जाम को खुलवाने की कोशिश कर रही है, लेकिन मेहनत रंग नहीं लाई। अभी तक एक तरफा जाम खोला गया है। पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात होकर इस जाम को खुलवाने में जुटा है। जाम की वजह से स्कूली बच्चों को पैदल स्कूल में पहुंचना पड़ा। सरकारी कर्मचारियों व कॉलेज के छात्रों को भी जाम का सामना करना पड़ रहा है।
जाम के चलते एंबुलेंस भी फंसी हुई है। बसें दो से ढाई घंटे लेट है। पुलिस बल मौके पर तैनात होकर जाम करवाने की कोशिश कर रही है। हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को इस जाम का सामना करना पड़ा ।