Follow Us:

ऊना में स्कूलों के टाइम-टेबल में बदलाव, क्लिक करके देखें

रविंद्र, ऊना |

भारी गर्मी को देखते हुए ऊना में स्कूलों के टाइम-टेबल में फिर से हेर-फेर किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को नया टाइम-टेबल भेज दिया गया है। नए टाइम-टेबल के मुताबिक स्कूल अब सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक चलेंगे।

इसके अलावा स्कूल के अध्यापक डेढ़ बजे तक ही स्कूल में रहेंगे। इस बारे में देश जारी करते हुए जिला दण्डाधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि बढ़ती गर्मी और विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान मे रखते हुए समय-सारणी में बदलाव किए गए थे। लेकिन, पहले का टाइम टेबल के मुताबिक विद्यार्थियों को स्कूल जाने में दिक्कत आ रही थी। इसलिए अब नया टाइम-टेबल जारी किया गया।

नया टाइम-टेबल आगामी 4 जून से 30 जून तक लागू रहेगा।