Follow Us:

“ऊर्जा नीति में बदलाव को मंजूरी, 11 दिसंबर को कांगड़ा में एक साल का जश्न”

desk |

जगत नेगी कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सरकार ने नई ऊर्जा नीति में बड़ा बदलाव कर स्वर्ण जयन्ती पॉलिसी हाइड्रो पावर नीति बनाने का फैसला लिया है.

नई ऊर्जा नीति में 40 साल की लीज़ रहेगी. किन्नौर और लाहौल स्पीति के सीमावर्ती इलाकों में बिजली के लिए 486 करोड़ की स्कीम को मंजूरी दी है. हिमाचल पुलिस विभाग में 1226 कांस्टेबल भर्ती किए जायेंगे जिनमें 30 फ़ीसदी महिलाओं को भर्ती किया जायेगा.

कांगड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 619 करोड़ का Zoo बनेगा. 78 नए वेलनेस सेंटर खोलने को मंजूरी दी है जिनमें 312 पद भरे जायेंगे. हमीरपुर में चीफ इंजीनियर का एक अलग विंग खोलने को मंजूरी प्रदान की गई है. 20 एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पद भरने को भी मंजूरी दी गई है. सरकार 11 दिसंबर को कांगड़ा में एक साल का जश्न मनाएगी.