हिमाचल प्रदेश में आज सुबह कड़क धूप खिलने के बाद दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदल ली है। पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। जिला कांगड़ा की धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर भी दोपहर बाद से बर्फबारी हो रही है। शिमला शहर समेत अन्य क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई। इससे एक बार फिर प्रदेशवासी ठंड की चपेट में आ गए हैं। मौसम विशेषज्ञों की ओर से आगामी तीन से चार दिन मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई थी,
मौसम विभाग ने तीन दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई थी। लेकिन अचानक मौसम ने रुख बदल लिया। ऊपरी शिमला में हल्की बर्फ़बारी से फिसलन बढ़ गई है। लोगों को औऱ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 27 फरवरी से मौसम खराब हो सकता है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह का कहना है कि पश्चिमी हवाएं फिर से सक्रिय हो सकती हैं।