Follow Us:

चलो गांव की ओर राहुल गांधी भारत जोड़ो कार्यक्रम के तहत सुरेंद्र काकू का दौरा

|

कांगड़ा: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा, सुक्खू सरकार अपने प्रयत्नों से हिमाचल में आई आपदा जो की पूरे भारत में से सबसे बड़ी भयंकर आपदा थी उससे निपटा और केंद्र की भाजपा सरकार ने हिमाचल में 12 हजार करोड़ के नुकसान की भरपाई के लिए एक भी पैसा नहीं दिया. उन्होंने कहा, कांगड़ा के विधायक सुक्खू सरकार की आलोचना करने में व्यस्त हैं. कांगड़ा में सुक्खू सरकार को गालियां व आलोचना का काम है और शिमला में पैरबंदाई भाजपा में दोहरा चेहरा है.

गांव सिरमणी में जनता को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक, चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी, चेयरमैन ओबीसी फाइनेंस कॉर्पोरेशन चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा, आपदा के समय काल में मैं और मेरी कांग्रेस टीम ने पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. जो सड़के व पानी पीने की योजनाएं, सिंचाई की योजनाएं,लिंक सड़के, टूटे हुए मकान, रास्ते, घराले, पशुघर, बीमार परिवारों को दवाइया पहुंचाई हमें सुक्कू सरकार का आदेश था कि कोई भी परिवार दुखी नहीं रहना चाहिए.

उन्होंने कहा, सरकार के आदेशों के अनुसार मुख्यमंत्री से मैंने पैसा लाकर प्रशासन को दिलवाया व दिन रात एक करके जनता को राहत पहुंचाई व जनता सुखी है. आज कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता पछता रही है कि अगर कांग्रेस का विधायक चुनकर भेजा होता तो कांगड़ा में चौगुना विकास होना था, लेकिन हम भी सुक्खू सरकार के सहयोग से जनता की सेवा कर रहे हैं. काकू बोले, जनता की सेवा करना हमारा परम धर्म है बल्कि विधायक बनकर ठेकेदारी करना नहीं है. हल्के का विकास करवाना हमारा परम धर्म है जनता हमारी भगवान है.