Follow Us:

वर्षा जल संग्रहण में चैक डैम निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका, BDO के माध्यम से स्थल चयन की प्रक्रिया जारीः DC

कमल कृष्ण |

हमीरपुर उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि आगामी 22 जून को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा की बैठक में वर्षा जल संचयन पर ग्रामीणों को जागरूक करने और उनकी सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में जल संरक्षण की दिशा में चैक डैम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा इस बारे में एक पत्र जारी कर सभी नागरिकों को वर्षा जल के अधिक से अधिक संग्रहण के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया गया है। इसी क्रम में हमीरपुर जिला में ग्राम पंचायत स्तर पर खड्डों और नालों पर चैक डैम निर्माण की संभावनाएं तलाश करने के लिए एक अभियान के रूप में सभी विकास खंडों में कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में चैक डैम निर्मित करने के लिए स्थल निरीक्षण का कार्य संबंधित खंड विकास अधिकारियों की देख-रेख में किया जा रहा है। विभिन्न विकास खंडों में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित कर विशेष ग्राम सभा में भागीदारी तथा चैक डैम स्थल के लिए उनके सुझाव भी लिए जा रहे हैं। वार्ड स्तर पर उप ग्राम सभाओं का आयोजन कर लोगों को वर्षा जल संचयन की महत्ता और उपयोग के बारे में जानकारी भी प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि चैक डैम में वर्षा जल का संचयन करके इस पानी का उपयोग खेतों की सिंचाई में किया जा सकता है। इससे आस-पास की भूमि में नमी की मात्रा तथा भू-जल स्तर में वृद्धि की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। पौधारोपण के लिए भी पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध होने से भू-क्षरण में कमी लाने में भी इससे सहायता मिल सकेगी। उन्होंने समस्त ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अपना सक्रिय सहयोग दें और अधिक से अधिक ग्रामीणों को विशेष ग्राम सभा में उपस्थित रहने के लिए प्रेरित करें।