Categories: हिमाचल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने EVM और VVPAT की सुरक्षा के दिए निर्देश

<p>मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए वीडिया कॉन्फ्रैंस के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों के अलावा पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग में नियुक्त नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वैरिफाईएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) की सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी करते हुए कहा कि इन्हें स्ट्रॉंग रूम में रखा जाएगा, जिनमें सुरक्षा, सिंगल प्रवेश द्वार, अग्निशमन यंत्र तथा सीसीटीवी कैमरा की सुविधा होगी।</p>

<p>भारत के निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा ईवीएम और वीवीपीएटी की पहली रैंडेमाईजेशन 28 मार्च, 2019 को की जाएगी। इसके उपरान्त सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा ईवीएम तथा वीवीपीएटी का स्थानांतरण तथा जमा करने के प्रबन्ध किए जाएंगे। ईवीएम और वीवीपीएटी को चार श्रेणियों में बांटा जाएगा। जिनमें पोल्ड ईवीएम और वीवीपीएटी, डिफैक्टिव पोल्ड ईवीएम, वीवीपीएटी, डिफैक्टिव अनपोल्ड ईवीएम, वीवीएपीएटी और अनपोल्ड ईवीएम, वीवीएपीएटी शामिल हैं। पहली दो श्रेणियों को उचित प्रोटोकोल की पालना करने के उपरान्त स्ट्रॉंग रूम में अलग से जमा किया जाएगा और शेष दो श्रेणियों को पहली दो श्रेणियों के स्ट्रॉंग रूम से दूर रखा जाएगा।</p>

<p><span style=”color:#1abc9c”><em>(आगे खबर के लिए विज्ञापन को स्क्रॉल करें)</em></span></p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(2493).jpeg” style=”height:1275px; width:825px” /></p>

<p>सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आरक्षित ईवीएम और वीवीपीएटी की सभी गतिविधियों की सक्रिय निगरानी तथा अनुश्रवण के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके लिए सभी संबंधित सैक्टर अधिकारियों और मैजिस्ट्रेटों को जीपीएस ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय तथा मुख्य निर्वाचन कार्यालय स्तर पर जीपीएस ट्रैकिंग प्रणाली सुविधा प्राप्त ईवीएम नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश के सभी जिलों को सभी मतदान केन्द्रों में ईवीएम और वीवीपीएटी की स्वयं जांच कर शत-प्रतिशत निरीक्षण प्रमाण-पत्र जमा करने के निर्देश जारी किए गए हैं।</p>

<p>पुलिस अधिकारियों और कार्यकारी मैजिस्ट्रेटों को पूर्व अपराधी, घोषित भगौड़े, अपराधी,&nbsp; असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तुरन्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों से लगते प्रवेश और निकासी द्वारों की सघन जांच सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। पड़ोसी राज्यों से आने वाली नगदी, शराब, नशा, गैर-कानूनी हथियार इत्यादि की जांच और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इसकी दैनिक रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।</p>

<p>मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य और जिला मुख्यालयों में वोटर हैल्पलाईन 24 घंटे सुचारू रूप से कार्य कर रही है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को शैक्षणिक, तकनीकी तथा व्यवसायिक संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित कर नए पात्र मतदाताओं को पंजीकृत करने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में बताया गया कि ऑनलाईन के माध्यम से नए मतदाताओं से प्राप्त 78230 आवेदनों में से 18-19 आयुवर्ग में 22450 मतदाताओं को पंजीकृत किया गया है जबकि नए मतदाताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(2494).jpeg” style=”height:1040px; width:800px” /></p>

Samachar First

Recent Posts

Himachal: भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने लौटाई एमएचए की सिक्योरिटी

  धर्मशाला:जसवां प्रागपुर से भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने एमएचए की सिक्योरिटी लौटा दी है।…

13 hours ago

शिलाई में सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

  शिलाई में वक्फ बोर्ड व अवैध तरीके से रह रहे लोगों का विरोध Shillai:…

18 hours ago

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

  New Delhi: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को अगले Chief of the Air Staff…

18 hours ago

बंद नहीं अपग्रेड होगा गोपालपुर चिड़ियाघर

  गोपालपुर चिड़ियाघर बंद नहीं होगा। बल्कि अपग्रेड किया जा रहा है। चिड़ियाघर में व्‍यवस्‍थाएं…

18 hours ago

कांगड़ा में दो हादसे:टैंक में तीन मजदूर बेह‍ोश, स्कूल बस और कार से टकराई पंजाब रोड़वेज की बस, एक गंभीर

  धर्मशाला: कांगड़ा में शनिवार को दो हादसे हुए हैं। पहला हादसा बसनूर शाहपुर का…

19 hours ago

पहले खाए बादाम फिर चोरी की वारदात को अंजाम

हमीरपुर के दो संस्थानों में चोरी की वारदात लैपटॉप,नगदी और चांदी के सिक्के हुए चोरी…

19 hours ago