Follow Us:

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारंभ

पी. चंद |

मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने आज यहां कहा कि प्रथम सितम्बर से 15 अक्तूबर, 2019 तक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनएसवीपी) के माध्मम से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर मतदाताओं के अधिकारों और दावों को दर्शाने वाले पोस्टर को जारी कर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) का शुभारम्भ किया।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों की विसंगतियों को दूर करने के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को आरम्भ किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शीघ्र बूथ स्तर की मोबाइल ऐप को आरम्भ किया जाएगा, जिसके माध्यम से बूथ स्तर के अधिकारी नाम, पता, फोटो जैसी जानकारियों को दर्ज कर सकेंगे। जिससे मतदाता सूचियों को पूर्ण रूप से शुद्ध करने में सहायता प्राप्त होगी।

देवेश कुमार ने कहा कि मतदाता वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकमित्र केन्द्र, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (एसडीएम) और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग मतदाता) हेल्पलाइन आदि के माध्यम से प्रत्येक मतदाता अपनी संबंधित मतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टियों का सत्यापन कर सकता है।