हिमाचल

मुख्य न्यायाधीश ने देहरा में न्यायिक परिसर की रखी आधारशिला

मुख्य न्यायाधीश ने देहरा में न्यायिक परिसर की रखी आधारशिला
हाईकोर्ट-जिला न्यायालयों के रिकॉर्ड का शीघ्र होगा डिजिटलीकरण

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामाचंद्रा राव ने शनिवार को देहरा में ज्यूडिशियल कोर्ट कांफ्लेक्स की आधारशिला रखी। इस अवसर पर बचत भवन देहरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामाचंद्रा राव ने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय लोगों को उनके घर-द्वार के समीप तीव्र एवं किफायती न्याय सुनिश्चित बनाने के लिए समर्पित प्रयास कर रहा है। जनता के लिए न्याय व्यवस्था को अधिक सुगम और सुलभ बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय तथा जिला न्यायालयों में उचित भवन बुनियादी ढांचा विकसित करने के साथ साथ सभी हितधारकों को सेवाओं के वितरण में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर आईटी का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। राज्य की जिला न्यायपालिका के लिए ई-भुगतान की सुविधा लाइव कर दी गई है.

जिससे अदालती शुल्क, जुर्माना, दंड और न्यायिक जमा का ऑनलाइन भुगतान संभव हो गया है, जिसमें से अदालती शुल्क को स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ एकीकृत किया गया है और अन्य भुगतान सीधे हिमकोश के साथ एकीकृत किए गए हैं। . उच्च न्यायालय में अदालती शुल्क के भुगतान के लिए ई-भुगतान व्यवस्था भी शुरू किया गया है। जिला बिलासपुर, किन्नौर, हमीरपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए वर्चुअल कोर्ट सफलतापूर्वक लागू किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि  यातायात, पर्यटक और रेलवे विभाग के साथ-साथ मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट और कोर्ट स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है। 31 जनवरी 2024 तक, 7247 ट्रैफिक चालानों का निपटारा किया गया है और वर्चुअल कोर्ट एप्लिकेशन के माध्यम से 1 करोड़ दस लाख 89 हजार 853 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट तथा जिला न्यायालयों के रिकॉर्ड का शीघ्र डिजिटलीकरण शुरू किया जाएगा। उच्च न्यायालय और जिला अदालतों में सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं मामलों की ई-फाइलिंग और अन्य ई-कोर्ट सेवाओं के लिए अधिवक्ताओं और वादियों की सहायता की जा रही है। ई कोर्ट परियोजना के चरण-दो के तहत उप-मंडल स्तर पर इसी तरह की सुविधाएं प्रस्तावित हैं।

पुलिस स्टेशन, अदालतों और जेलों को जोड़ने वाली जिला न्यायपालिका में इंटरऑपरेबल आपराधिक न्याय प्रणाली लागू की गई है। इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड का तेज और सुरक्षित प्रसारण चालू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कागज की खपत को कम करने और जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उच्च न्यायालय रजिस्ट्री की विभिन्न शाखाओं में ई ऑफिस लागू किया गया है।

इस अवसर पर प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर ने न्यायिक अधिकारियों और वकीलों से लोगों को तीव्र गति से न्याय प्रदान करने के लिए मिलकर काम का आग्रह किया। इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव बाली ने मुख्यातिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके जंबाल ने भवन की आधारशिला रखने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट जेके शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सपना पांडेय, सीनियर सिविल जज अंशु चैधरी, सिविल जज गौरव चैधरी, एडीएम डा हरीश गज्जू, एसडीएम शिल्पी बेक्टा सहित विभिन्न अधिकारी तथा अधिवक्ता उपस्थित थे।

Kritika

Recent Posts

महाराष्ट्र में एनडीए की ऐतिहासिक जीत, भाजपा ने रचा नया इतिहास: उषा बिरला

NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…

10 hours ago

कंबल को लेकर कैथू जेल में भिड़े दो कैदी, एक गंभीर रूप से घायल

Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…

11 hours ago

सुजानपुर में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का शिविर, 45 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…

12 hours ago

कांगड़ा एयरपोर्ट की 14 फ्लाइट्स रद्द, जानें कारण, क्‍या है समस्‍या और समाधान

Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…

12 hours ago

परिवहन में डिजी लॉकर को मान्यता न देने पर दिव्‍यांग कल्‍याण संगठन ने जताई नाराजगी

DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…

13 hours ago

हमीरपुर में तकनीकी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह में 4801 को मिली डिग्रियां

Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…

13 hours ago