देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रय ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान शिमला में सफाई अभियान भी चलाया गया। आज के दिवस को स्वछता दिवस के रूप में भी माया जाता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपिता को याद करते हुए कहा कि आज के युग मे महात्मा गांधी का जीवन काफी प्रेरणादायक है। विदेशों में भी महात्मा गांधी के जीवन को सादगी के लिए, स्वच्छता के लिए और जिस तरह से उन्होंने शांतिप्रिय ढंग से स्वत्रंत्रता के आंदोलन को आगे बढ़ाया वह अपने आप मे काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से हमे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उनका जीवन सादगी और ईमानदारी का उदाहरण है।
वहीं, इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रे ने कहा कि आज इन दोनों महापुरुषों का जन्मदिन है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वराज्य आंदोलन में सत्य अहिंसा और स्वराज्य पर जोर दिया था। तो पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने महात्मा जी के आदर्शों को जीवन मे उतारा और प्रधानमंत्री बनने पर भी उसका पालन किया। जिससे सभी को सीखने की जरूरत है।