आईटीबीपी (भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों का पर्वतारोहण दल 20630 फीट ऊंची लाहौल-स्पीति जिले के मणीरांग चोटी पर तिरंगा फहराएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस क्षेत्रीय मुख्यालय तारा देवी शिमला से उत्तरी सीमा पर्वतारोहण अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पर्वतारोहण दल 28 सदस्यों का है। 1 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक यह स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागृत करेगा। यह चोटियों पर गंदगी को इकट्ठा कर उन्हें हर्बल तरीके से डिस्ट्रॉय करेंगे। इतना ही नहीं यह रिकांगपियो से 35 किलोमीटर का पैदल सफर करेगा।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि यह संगठन स्वच्छ भारत अभियान जैसे सामाजिक सरोकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है और यह अभियान पर्यावरण, जागरूकता तथा स्वच्छता के सन्देश को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने हाल ही में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा किन्नौर जिले की सांगला घाटी के नागस्ती में किए गए बचाव कार्यों के दौरान कीमती जिन्दगियों के बचाव की सराहना की।
निरीक्षक जनरल एचएस गोराया (पीएमजी) ने इस अवसर पर बताया कि भारत-तिब्बत पुलिस ने 200 से अधिक चोटियों पर भारत एवं बल का झण्डा फहराया। उन्होंने कहा कि इस समय भारत की सीमा, आंतरिक सुरक्षा तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस बल की 60 से अधिक इकाइयां कार्य कर रही हैं।
यह ख़बर भी देखें: जानलेवा बीमारी से हो जाएं सावधान!