जिला बिलासपुर में घुमारवीं उपमड़ल की कसारू पंचायत के गांव करयालग मे 18 आगस्त 2019 को सुबह लगभग चार बजे के करीब में भारी भूस्खलन और बरसात के चलते हुए लैंडस्लाइड से बेघर हुए सात परिवारों को मुख्यमंत्री ने जमीन के कागजात दिए हैं। भूस्खलन पीड़ित इन सात परिवार को तीन-तीन बिस्वां जमीन के कागजात व लगभग दो लाख रुपए भी इन परिवारों को वितरित किए गए हैं ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह घुमारवी में बरसात के समय हुए ग्राम पंचायत कसारु के गांव कठलग में हुई, आपदा प्रभावित लोगों को 3-3 बिस्वा जमीन आवंटित करने बारे स्वीकृति प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ₹ 2 रूपये प्रति परिवार और पुनर्वास सहायता राशि ₹ 1लाख 79 हजार प्रति परिवार प्रदान की है। भारी भूस्खलन के चलते इन परिवारों की सारी जमीन जदोजहाद हो गई थी जिससे चलते यह परिवार बेघर हो गए थे और गांव की सराएं मे अपना जीवन जीने को मजबूर हो गए थे ।