Follow Us:

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2019 को लेकर मुख्यमंत्री ने शिमला में की बैठक

पी. चंद |

राजधानी शिमला में बीते कल मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हो रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2019 को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि यह एक स्थाई कार्यक्रम बन गया है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2019 के अवसर पर आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में हिमाचल दीर्घा में हिमाचल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। यह मेला 14 नवम्बर को शुरू हुआ था और आज इसका समापन होगा। इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है। हाल ही में सम्पन्न वैश्विक निवेशक सम्मेलन इस दिशा में की गई एक बड़ी पहल है जिसमें प्रदेश में निवेश करने के लिए निवेशकों को आकर्षित किया गया और लगभग 93 हजार करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की आर्थिकी में सुधार के साथ-साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आर्थिक विकास दर और प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत दर से अधिक है। प्रदेश के विनिर्माण क्षेत्र की विकास दर 12.5 प्रतिशत है और राज्य में बने उत्पाद 52 देशों में निर्यात किए जा रहे हैं। अकेले औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एशिया महाद्धीप की 30 प्रतिशत औषधियां तैयार की जा रहीं हैं। लाईट इंजीनियरिंग और कपड़ा और सीमेंट क्षेत्र में भी राज्य अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से 50 हजार औद्योगिक इकाईयां कार्यशील हैं जिनसे 3 लाख 80 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है।

मंत्री ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र की उपलब्धियों से राज्य को मान्यता मिली है और राज्य को नीति आयोग द्वारा निर्धारित विकास के संकेतक के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मंत्री ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और गैर सरकारी संस्थानों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का भी दौरा किया। इस अवसर पर हिमाचली कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।