Follow Us:

कांगड़ाः देहरा में लगभग 48 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

पी. चंद |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा जिला के प्रवास के दूसरे दिन आज देहरा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहे। मुख्यमंत्री ने यहां देहरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 48 करोड़ की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद तहसील देहरा में उठाऊ पेयजल योजना ढलियारा, सूरजपुर की वितरण प्रणाली के सुधार एवं संवर्धन का शिलान्यास किया। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत पंचायत चुदरेहड़, सुनेहत एवं नलेटी के विभिन्न गांवों के लिए 781.65 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया।

उन्होंने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री ढलियारा में बायोमास प्लांट का उद्घाटन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढलियारा का उद्घाटन, 15.70 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र चनौर के भवन का उद्घाटन, 15.70 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र बैह के भवन का उद्घाटन करने के उपरांत बस्सी-सुनेहत सड़क पर 311.05 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नारद खड्ड पुल का शिलान्यास करेंगे।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत तहसील देहरा के गांव गुलेर और पीर बिन्दली की बस्तियों के 2499.93 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास, स्तरोन्नत तहसील हरिपुर का शुभारंभ, लोक निर्माण विभाग उप मण्डल कार्यालय हरिपुर का उद्घाटन, राजकीय महाविद्यालय, हरिपुर गुलेर के 41.55 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कैंटीन ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। देहरा में 145.79 लाख रुपए की लागत से हिमुडा द्वारा निर्मित पुलिस क्वार्टर भवन का उद्घाटन करेंगे और लोक निर्माण विश्राम गृह देहरा में जन समस्याओं को सुनेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे।