Follow Us:

मुख्यमंत्री ने खुंडियां में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास किया

पी. चंद, शिमला |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के खुंडियां में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम को बड़ोली कुठियाड़ा में 267.79 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना सिल्ह के सुधार का शिलान्यास, 446.94 लाख रुपए से कुटियाड़ा से त्रैम्बलू सड़क उन्नयन कार्य का शिलान्यास,  जल जीवन मिशन के अंतर्गत ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की 3817 लाख रुपए की लागत से विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओं के सुधार और संबर्द्धन का शिलान्यास, 549.56 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले ज्वालामुखी पुलिस थाना के भवन का शिलान्यास तथा 766.32 लाख रुपए की लागत से निर्मित ज्वालामुखी सामुदायिक भवन का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री गायत्री सदन ज्वालामुखी में हिमाचल दस्तक द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेंगे। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम ज्वालामुखी विश्राम गृह में होगा और मुख्यमंत्री 19 फरवरी को देहरा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।