Follow Us:

मैहतपुर पुलिस चौकी को मिलेगा पुलिस थाने का दर्जा: मुख्यमंत्री

रविन्दर, ऊना |

जिला ऊना के मैहतपुर में पुलिस चौकी को थाना, जलग्रां और बहडाला में स्टेडियम का निर्माण होगा। वही बसदेहड़ा में स्टेडियम, इंदौर स्टेडियम व खेल मैदान एक करोड़ की लागत को घोसहना की। इसके अलावा  मेहतपुर इंडस्ट्री एरिया में सोन्द्रीयकर्ण को 63 लाख मिलेगा। विश्राम गृह की मरम्मत व रखरखाव के लिए 12 लाख,ऊना आईटीआई के निर्माण के लिए 11 करोड़ मिलेगा। मैहतपुर आईटीआई के भवन निर्माण को 8 करोड़ मिलेगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ऊना में भवन निर्माण को 2 करोड़ रुपया, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हॉउस में फेस 2 को 3 करोड़ 25 लाख मिलेगा। बसदेहड़ा में बीएमओ  के लिये 4 करोड़ रुपये मिलेगा। गांव बहदाला में भवन के निर्माण को 70 लाख रुप्यास मिलेगा। जिला अस्पताल ऊना को 300 बेड के मुताबिक होनी चाहिए।

प्रदेश दबा है 46 हजार करोड़ कर्ज़ तले

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ऊना का अत्याधुनिक बस स्टैंड देखकर कई जिलों से ऐसे ही बस अड्डों की मांग आनी शुरू हो गई है और अन्य जिलों में भी ऐसे बस स्टैंड बनाने का प्रयास किया जाये। वहीं, कांग्रेस द्वारा सरकार पर करोड़ो का कर्ज लेने के आरोपों पर पलटवार करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने जाते जाते प्रदेश को साढ़े 46 हजार करोड़ के कर्ज के नीचे दबा दिया था। जयराम ने कहा कि अगर कांग्रेस और भाजपा सरकार द्वारा लिए गए कर्ज की तुलना भी जाये तो भाजपा सरकार ने बहुत कम लोन लिया है।